सुनहरे दिन, बेफिक्र श्याम
खामोश रात
चंचल सी मैं
कहा छोड़ आ गई
तंदरुस्त बढ़न, युवा अंदाज़
मानसिक बयान
निडर सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
मैत्रिक हर्ष, असीमित हँसी
गुप्त वादे
लौकिक सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
अंतरंग इच्छा, अकथ उत्साह
कामुक बदन
यौन सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
चाहूँ बस एक और मौका
जीने इन लम्हों को
अब अंत है निकट - ज़िन्दगी
मैं तुमको कहाँ छोड़ आ गई
कहाँ छोड़ आ गई
खामोश रात
चंचल सी मैं
कहा छोड़ आ गई
तंदरुस्त बढ़न, युवा अंदाज़
मानसिक बयान
निडर सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
मैत्रिक हर्ष, असीमित हँसी
गुप्त वादे
लौकिक सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
अंतरंग इच्छा, अकथ उत्साह
कामुक बदन
यौन सी मैं
कहाँ छोड़ आ गई
चाहूँ बस एक और मौका
जीने इन लम्हों को
अब अंत है निकट - ज़िन्दगी
मैं तुमको कहाँ छोड़ आ गई
कहाँ छोड़ आ गई
No comments:
Post a Comment